Political crisis continues in Rajasthan for last 17 days. On one hand, Ashok Gehlot is making all efforts to save his government. Ashok Gehlot-Sachin Pilot has blocked the luxury hotels of the MLAs of his group. But Girdhari Mahia, an MLA from Rajasthan, is far from it. And are busy locusts in the fields.
राजस्थान में पिछले 17 दिन से सियासी ड्रामा जारी है. एक तरफ अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के तमाम प्रयास कर रहे हैं. अशोक गहलोत-सचिन पायलट अपने अपने गुट के विधायकों की लग्जरी होटलों में बाड़ाबंदी कर रखी है। होटलों में तीज-त्योहार मनाए जा रहे हैं। लेकिन राजस्थान के एक विधायक गिरधारी महिया इस सबसे काफी दूर हैं. और खेतों में टिड्डियों को भगाने में जुटे हुए हैं.
#RajasthanPoliticalCrisis #CMAshokGehlot #MLAGirdhariMahiya